जो प्रत्याशी सुढी समाज की विधानसभा में आवाज़ बनेगा, सुढ़ी समाज का समर्थन उसे होगा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय सुढी समाज के द्वारा अब तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं दिया गया है। कुछ लोग सुढी समाज के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं, जो कि सरासर ग़लत है। वैसे लोग राष्ट्रीय सुढी समाज के पदाधिकारी नहीं है। उक्त बातें राष्ट्रीय सुढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने कही।
उन्होंने ये भी कहा की चाहे जो भी प्रत्याशी किसी भी राष्ट्रीय दल का हो या क्षेत्रीय दल का हो। सुढी समाज की हक अधिकार की बात और झारखंड विधानसभा में सुढी समाज की आवाज बनेंगे। उसी प्रत्याशी को सुढी समाज के लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर समर्थन करने पर राष्ट्रीय सुढी समाज चिन्तन मंथन करेगा।
कृतिवास मंडल ने कहा कि विडंबना ये है कि आज 24 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी सुढी जाति का सर्वांगीण विकास एवं सरकार के द्वारा किसी भी क्षेत्र में सरकार के द्वारा भागीदारी सुनिश्चित नहीं किया गया है और ना ही सुढी समाज के लिए किसी भी दल के विधायक सांसद के द्वारा संसद और विधानसभा में आवाज़ नहीं उठाया गया है, जबकि सुढी समाज की आबादी झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अच्छी खासी आबादी है।
डॉ अजय कुमार को भी समाज का समर्थन नहीं : मंडल
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार को अब तक राष्ट्रीय सुढी समाज के द्वारा किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं दिया गया है जो भी व्यक्ति के द्वारा सुढी समाज के नाम पर उन्हें समर्थन देने की बाते अखबार के माध्यम से कहीं गई हैं।वह हमारे राष्ट्रीय सुढी समाज के वर्तमान में किसी भी प्रकार के किसी भी स्तर के पदाधिकारी नहीं है।