अपनी कार्यकारिणी में सीतारामडेरा की कमलजीत कौर को बनाया वरीय उपाध्यक्ष
जमशेदपुर।
सिख सीतारामडेरा गुरुद्वारा में रविवार को आयोजित धार्मिक समागम में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की नव निर्वाचित प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर व सुखजीत कौर और महासचिव सुखवंत कौर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रधान रविंदर कौर ने सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारिणी में कमलजीत कौर को सीनियर मीत प्रधान बनाए जाने की घोषणा करते हुए उन्हें सरोपा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधान एवं चेयरमैन ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. उपस्थित समूह साध संगत ने बोले सो निहाल के जयकारे के साथ अपनी सहमति प्रदान की. इस दौरान स्थानीय संगत एवं सीतारामडेरा सिख स्त्री सत्संग सभा की पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे.