जमशेदपुर।
श्री संगतसर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कॉलोनी एवं स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त प्रयास से गुरमत समरकैम्प का आयोजन किया गया था. यह कैंप पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. रविवार को जिसका समापन हुआ. इस गुरमत कैम्प में बच्चों को धार्मिक शिक्षा के अलावा मूल मन्तर, जपज़ी साहिब, चोपई साहब, वाहेगुरु सिमरन, गुरमुखी, गतका, दस्तार सिखलाई, तबला और कीर्तन करने की शिक्षा दी गयी. इसके अलावा सिंह व कौर क्विज, साखी और गीत भी बच्चों को सिखाए गए. अव्वल आए बच्चों को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी विवेक सिंह ने मोमेंटो देकर हौसला अफजाई की. प्रधान मिंदी ने कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी किये जायेंगे. इससे नई पीढ़ी अपने धर्म के प्रति जागरूक होती है.