फतेह लाइव, रिपोर्टर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में गोलमुरी पुलिस लाइन में परेड की भव्य रिहर्सल आयोजित की जा रही है. इस रिहर्सल में एस्कॉर्ट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस बल के जवान पूरी तन्मयता और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. परेड में शामिल सभी दल गणतंत्र दिवस समारोह को शानदार और व्यवस्थित बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जवानों का अनुशासन और उनके तालमेल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रिहर्सल को व्यापक रूप से आयोजित किया जा रहा है. हर दल अपनी-अपनी प्रस्तुति को मुख्य कार्यक्रम के अनुरूप अंतिम रूप देने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. रिहर्सल के दौरान सभी सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की कमी न हो.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किताडीह के चंद्रावती फ्लैट में चोरों ने उड़ाए 15 लाख के गहने समेत 50 हजार नकद

परेड में शामिल दलों की एकरूपता, अनुशासन और समर्पण इस बात का प्रमाण है कि गणतंत्र दिवस का यह समारोह यादगार बनने वाला है. इसके अलावा इस आयोजन के माध्यम से सभी प्रतिभागी देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय महत्व का है, बल्कि यह समाज में एकता और सद्भावना का संदेश भी प्रसारित करता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version