फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जनता दल (यूनाईटेड) के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने पार्टी को सरल, सक्रिय एवं जनोन्मुखी बनाने के मकसद से महानगर ईकाई का पुर्नगठन किया है. यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जनता दल (यूनाइटेड) में जमशेदपुर महानगर ईकाई में कार्यकारी अध्यक्ष का कोई पद नहीं होगा.

नई कार्यकारिणी में अशोक सिंह को उपाध्यक्ष, राजकुमार पासवान को महासचिव, विनीत सिंह, दीपक गौड़, पूजा अग्रवाल, मृत्युंजय शर्मा, विनोद सिंह, विकास रजक, धनोज सिंह और राजीव सिन्हा को सचिव बनाया गया है. सन्नी गोप को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि नई नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. उन्होंने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों से पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के अनुरुप काम करने की अपील की है.


