मिला आश्वासन – जल्द उच्च एवं संबंधित अधिकारियों से करेंगे वार्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जेम्को बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जुस्को के महाप्रबंधक आरके सिंह से मुलाकात करने पहुंचा। ज्ञात होकि कुछ ही दिनों पहले पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार जेम्को मैदान पहुंचे थे। इस संदर्भ में बस्ती वासियों ने उन्हें बताया था की हम बस्ती वासियों के लिए यह एक ही खेल का मैदान है, जो कितना उपयोगी है।
यह मैदान दस बस्तियों के बीच में आता है, जो – जेम्को बस्ती महानंद बस्ती, मछुआ बस्ती, आजाद बस्ती, मिश्रा बागान, मनीफिट, मंदिर लाइन, प्रेमनगर, बजरंगी बगान इतनी बड़ी क्षेत्र की आबादी में सिर्फ एक ही खेल मैदान है. यह मैदान अगर कंपनी प्रबंधन अपने अंदर ले लेगी तो हम बस्ती वासी कहां जाएंगे।
इस संबंध में डॉ अजय कुमार ने मैदान की उपयोगिता को समझते हुए तत्पर अपनी पहल करते हुए उपायुक्त जमशेदपुर एवं जुस्को महाप्रबंधक से वार्ता की तथा बस्तीवासियों को भी मुलाकात करने को कहा। बस्ती के लोगों को जुस्को के जीएम आरके सिंह ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया की जेम्को मैदान के संदर्भ में उच्च एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।