मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया संबोधित

जमशेदपुर।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा में विशाल जनसभा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा नौ वर्ष में किये गए भारत की प्रगति व उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है. इसी कड़ी में, रविवार को जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत एमजीएम मंडल क्षेत्र के गुरमा हाट मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, लोकसभा कलस्टर प्रमुख जवाहर पासवान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती समेत विभिन्न मंडलों से आये हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभा के दौरान अध्यक्ष गुंजन यादव ने शामिल हुए अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा में विजयी पताका लहराने और निरंकुश-तानाशाह झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने को संकल्पित है.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि के रूप में शामिल उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सह प्रयागराज पश्चिम के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मोदी सरकार के 9 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सहित झारखंड के 14 सीटों को भाजपा की झोली में डालें, ताकि देश में विकास का कार्य निरंतर आगे बढ़ता रहे. इसके साथ ही, राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार लूट-खसोट और झूठ की बुनियाद पर टिकी सरकार है और लगातार झारखंड की जनभावनाओं को कुचलकर जनता को ठगने का कार्य कर रही है. कहा कि राज्य सरकार झारखंड की प्राकृतिक संसाधन एवं खनिज सम्पदाओं को लूटने में लगी है. जिस तरह से वरीय आईएस अधिकारी जेल जा रहे हैं, मुख्यमंत्री पर कई आरोप लगे हैं तो वहीं उनके प्रतिनिधि जेल में है. यह दर्शाता है कि किस प्रकार से झारखंड को लूटकर खोखला किया जा रहा है. उन्होंने हेमंत सरकार की वादाखिलाफी एवं राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया.

सिंह ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण और वोट बैंक के राजनीति की गुलाम बन चुकी है. स्वार्थबंधन में बंधी झामुमो-कांग्रेस झारखंडवासियों के कल्याण के लिए कभी काम नहीं कर सकती है. पिछले साढ़े तीन साल के लूट-झूठ और भ्रष्टाचार का आकंठ में डूबी हेमंत सरकार का खेल झारखंड की जनता भलीभांति समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देकर देश में फिर से नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएं और फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दें.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में गांव- गरीब, किसान, महिलाओं और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है, वो पिछले 7 दशकों में नहीं हुआ है. राज्य में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार में लूट की खली छूट मिली हुई है. बिचौलिए सरकार चला रहे हैं. आने वाले दिनों में झारखंड की जनता ऐसे स्वार्थी सरकार को सबक सिखायेगी.

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है. जिसे जहां मौका मिल रहा है वह लुटने से बाज नहीं आ रहा है. कहा कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ यहां की खनिज संपदा लूट कर धन बटोरने में लगी है. जिसमें सरकार के बड़े अधिकारी से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी शामिल हैं. हेमंत सरकार खनिज संपदा लूटकर रुपया बनाने में जुटी हुई है, जिसके चलते राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

सभा के दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने किया.

इस दौरान प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह यादव, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, जटाशंकर पांडेय, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, अनिल मोदी, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, मनोज राम, प्रेम झा, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, अमित अग्रवाल, ज्योति अधिकारी, धर्मेंद्र प्रसाद, बिनानंद सिरका, अजीत कालिंदी, मोचीराम बाउरी, काजू शांडिल, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, दीपक झा, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, संजय तिवारी, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, फातिमा शाहीन, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बौबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, हेमेंद्र जैन, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, सुनील सिंह मुंडा, शांतनु मुखर्जी, मंटू चरण दत्ता, प्रधान महतो, खेमलाल चौधरी, अप्पा राव, गणेश सरदार, हराधन दास, संतोष कुमार, कुमार अभिषेक, अभिमन्यु सिंह, महावीर सिंह, शशांक शेखर, रमेश विश्वकर्मा, गणेश मुंडा, संजीत प्रसाद, दिलीप पासवान समेत हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version