फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

शीतला मंदिर में कोल्हान के सेवानिवृत डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने एक नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद देते हुए सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामना दी. यहां उल्लेखनीय है कि बारीडीह बस्ती निवासी शंकर सिंह नामक एक बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण नहीं हो पा रही थी. इस बात की जानकारी सेवानिवृत कमिश्नर को होने पर उचित और यथासंभव आर्थिक सहयोग कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया और गरीब ऑटो ड्राइवर की समस्या का समाधान किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आखिरकार एनिमल सेक्टर हाउस क्यों नहीं बन सकता? – करनदीप सिंह

बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर ने कमिश्नर व उनके टीम का किया धन्यवाद

इस शुभ अवसर पर कोल्हान के सेवा निवृत डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार सिंह की अगुआई में अखिलेश कुमार, कुमार विश्वजीत, राजाराम, मनोज, लखींद्र आदि सक्रिय मानवतावादी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जिनके सक्रिय सहयोग से बारीडीह बस्ती निवासी शंकर सिंह की बेटी की शादी निर्विघ्न संपन्न हुई. वर-वधु की विदाई के उपरांत शंकर सिंह ने भाजपा नेता और पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उनकी पूरी टीम का धन्यवाद प्रकट किया. विजय कुमार सिंह ने कहा कि वो समाज के हरेक वर्ग की हर संभव मदद करने में विश्वास रखते हैं और यदि कोई व्यक्ति अपनी उचित समस्या लेकर उनसे संपर्क करता है तो वो अपने स्तर पर उन्हें सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version