• समाहरणालय सभागार में उपायुक्त व उप विकास आयुक्त समेत कर्मियों ने दी शुभकामनाएं
  • विदाई समारोह में भावुक क्षणों के बीच सहकर्मियों ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त के सेवानिवृत्त चालक देवानंद को भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उनके चार दशकों के समर्पित सेवाकाल की सराहना की और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की. उन्होंने देवानंद की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सादगीपूर्ण व्यवहार को प्रेरणादायक बताया. समारोह में उपस्थित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, स्थापना उप समाहर्ता चंद्रजीत सिंह तथा जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य कर्मियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डूरंड कप ट्रॉफी टूर अनावरण को लेकर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

सम्मान समारोह में शॉल, स्मृति-चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया सम्मान

कार्यक्रम में देवानंद को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया. अपने विदाई भाषण में उन्होंने समाहरणालय परिवार के सहयोग और आत्मीयता के लिए आभार जताया. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विभागीय सहयोगियों के साथ बिताया गया समय उनके जीवन की अनमोल पूंजी रहेगा. पूरे कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता और सम्मान से भरा रहा, जो उनकी सेवाओं के प्रति सभी के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version