फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज बृहस्पतिवार पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा राइट टू रिकॉल पार्टी के विधायक प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा के अगल-बगल लाइन के लोगों से मिलकर विधानसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा और गुरुद्वारा साहिब माथा भी टेकने गए। गुरुद्वारा साहिब मे माथा टेकने आए साध संगत और गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्यों से मिलकर अपने लिए और पूरे समाज के हित के लिए वोट मांगा और कहा विधानसभा चुनाव में प्रेशर कुकर छाप नंबर 9 में वोट करके मुझे भारी मतों से विजय बनाएं और एक अच्छी राजनीति, सुरक्षित समाज एवं महिला सशक्तिकरण का निर्माण करें।
गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा में माथा टेकने आए संगत ने कहा हम सब तन मन धन से आपके साथ हैं। सरदार सुरजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और बंदी छोड़ दिवस एवं दीपावली की बधाई दी। उसके बाद साकची गुरुद्वारा भी माथा टेकने गए और सभी लोगों से मिलकर अपने लिए वोट मांगा और कहा मेरा जन्म जमशेदपुर का है और मैं यहां का लोकल होने के नाते आप सभी मुझे भारी मतों से जीत दिलाएं। गुरुद्वारा साहिब साकची में आए लोगों ने भी तन मन धन से साथ देने का वादा किया।