फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत लंका टोला स्थित खरकई नदी के छठ घाट में मंगलवार संध्या तीन दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक के डूबने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. डूबने वाले युवक की पहचान सूरज मिश्रा पिता सुनील मिश्रा रहने वाले सहरसा के रूप में हुई है, जो सेंट मेरिज हिंदी विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र था.
पुलिस एवं गोताखोरों की टीम की मदद से देर शाम तक सूरज की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4 बजे सूरज अपने दो दोस्तों ऋषभ राज उर्फ बिट्टू और आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ नहाने गया था. नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. इस दौरान आयुष किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि ऋषभ को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से सूरज की खोज की जा रही है, हालांकि रात हो जाने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा. बुधवार सुबह से फिर से तलाश शुरू की जाएगी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए कदम उठाए जाएंगे.