फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डीसी साहब, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो गई है, जरा ध्यान दीजिये. यह भाव उन लोगों के हैं जो घंटों से बर्मामाइंस में कड़ी धूप में अपने गंत्वय जाने के लिए परेशान हैं और शहर की सड़कों ने बर्मामाइंस से साकची, नीलडीह, गोलमुरी जाने वाली सड़कों को बेटरतीब वाहन लगाकर जाम कर दिया है. जाम में कहीं एम्बुलेंस फंसी हुई है तो कहीं बुजुर्ग. सभी ये सड़क से ओह सड़क रेंग रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस , स्थानीय थाना सभी नदारद हैं. एक पीसीआर वैन पेड़ की छाँव में गाड़ी लगाकर ड्यूटी बजा रहे हैं. लोग आक्रोशित हो रहे हैं. कहना है कि हर दो दिन में यहां यही स्थिति रहती है. रात में तो रोजाना जाम लग जाता है. इनके लिए इंट्री नो एंट्री कुछ नहीं है.