मोहम्मद कलीमउद्दीन, अनुमंडल संवाददाता,
फतेह लाइव।
पिछले तीन साल से झारखण्ड-राज्य से उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली NH-220 मुख्य मार्ग पोटका के हैसड़ा गांव से लेकर पालीडिह गांव के आगे तक काफ़ी खराब और जर्जर हो चूका हैं। सड़को पर बड़े -बड़े गड्ढे हो चुके है। आये दिन प्रतिदिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं। रोजाना बड़ी छोटी वाहन खराब हो रहें। बड़े-बड़े ट्रक एवं छोटेगाड़िया पलट रही है, लेकिन सुध लेने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है।
वहीं पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार की पहल पर बुधवार को निरक्षण करने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप अपने टीम के साथ रसूनचोपा पहुंचे और साथ में पोटका विधायक संजीव सरदार भी मजूद रहे। विधायक संजीव सरदार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कश्यप एवं उसके टीम को साथ में लेकर बाइक में सवारी करके एवं पैदल चल के एनएच 220 का बदहाल एवं जर्जर स्थिति दिखाते हुए सारे विषय पर अवगत करवाया। वहीं, विधायक संजीव सरदार ने कहा कि खराब जर्जर सड़को लेकर हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्विट के माध्यम से भी जानकारी भी दी थी। उड़ीसा और झारखंड आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुझे पथ निर्माण विभाग से आश्वासन मिला है कि दुर्गा पूजा तक सड़क का मरम्मत कर दिया जायेगा, ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो। जिसके पश्चात पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप ने कहा कि आज हमलोगों ने सड़क का निरीक्षण किया। सड़क काफी जर्जर एवं खराब हो चुकी है। गुरुवार से सड़क की मरम्मती का काम शुरुआत की जाएगी।