फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी रोड में वाहन सवार को पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर चेन की लूट कर ली गई. घटना 25 फरवरी की है. मामले में सोनारी रामनगर निवासी राकेश प्रसाद ने पीयूूष सिंह, सुनील सिंह, राजा सिंह, विशाल सिंह और अज्ञात दो के विरुद्ध आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपितों ने उसे रास्ते में रोका, मारपीट की. पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर गले से चेन की लूट कर ली. इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए भाग निकले. किसी तरह वह जान बचाकर भागा. इधर शिकायत होने पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.