फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर स्टेशन में आउटर साइड पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी में सात साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना ने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया है. चारों ओर इस घटना पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने कहा कि इस पूरी घटनाक्रम ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का जन्मदिन पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने सिल्ली जाकर मनाया
लाखों करोड़ों खर्च कर स्टेशन में आधुनिक सुरक्षा प्रणाली स्थापित की गई है, लेकिन इस घटना ने सबको फेल साबित कर दिया है. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज लगाए गए हैं. स्टेशन से लेकर यार्ड तक कई जवान तैनात किये जाते हैं. अब सवाल उठता है कि घटना के वक्त ड्यूटी के समय वह पदाधिकारी और जवान कहां थे. इसकी जांच होनी चाहिए और उन पर कार्रवाई की जाये.
सीसीटीवी कंट्रोल रूम से ऐसी घटना को पहले ही क्यों नहीं भांपा गया. कमलेश कुमार ने कहा कि हालांकि यह काबिले तारीफ है कि आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन फिर भी घटना के वक्त स्टेशन परिसर में जिस आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी और जवान की ड्यूटी सुनिश्चित थी उनपर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा लापरवाही से ऐसी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे.