फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शुक्रवार को छोटा नागपुर रेंज के जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरायकेला के तीन थाना, आरआईटी, आदित्यपुर और गम्हरिया एवं जमशेदपुर के दो थाने कदमा एवं जुगसलाई के फाइलों की समीक्षा की. इस दौरान कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो, जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के अलावा सरायकेला एसडीपीओ, जमशेदपुर ट्रैफिक डीएसपी, सरायकेला ट्रैफिक प्रभारी एवं संबंधित थानों के प्रभारी मौजूद रहे. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर जोनल आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

यह भी पढ़े : punjab : ਅਮਰੀਕਾ ਇਸ ਗੱਲ ਦੀ ਛਾਣਬੀਨ ਕਰੇ ਕਿ ਸਿੱਖਾਂ ਨੂੰ ਮਾਰਨ ਵਾਲੇ ਕਾਤਲਾਂ ਦੇ ਵਕੀਲਾਂ ਦੇ ਖਰਚ ਇੰਡੀਆਂ ਹਕੂਮਤ ਵੱਲੋਂ ਕੌਣ ਭੁਗਤਾਨ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ : ਮਾਨ

करीब दो घंटे तक आईजी ने सभी थानों की फाइलों को खंगाला एवं लंबित कांडो को तीव्र गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए. वहीं अनुशासन को लेकर आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और संबंधित एसपी एवं एसडीपीओ को इस पर सुधार करने के निर्देश दिए. इधर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि जोनल आईजी एवं आईजी ने अपराध पर नकेल कसने एवं आदित्यपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय स्थापित करने पर सहमति दे दी है.

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आदित्यपुर में अपराध में बढ़ोतरी हुई है. कल्पनापुरी हत्याकांड मामले को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का उद्वेदन करेगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करने की योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसने के लिए भी अलग से रणनीति तैयार की जा रही है, जल्द ही इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version