Jamshedpur.
छोटा गोविंदपुर स्थित गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर के प्रांगण में विगत 27 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक पांच दिवसीय रूद्र चंडी पाठ एवं भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत रूप मंदिर समिति के सदस्यों की देख रेख में चल रहा है. कार्यक्रम को जिला परिषद परितोष कुमार मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंटू सिन्हा, सुधीर श्रीवास्तव सहित पूरे समिति के लोगों ने कार्यक्रम को संचालित किया. इस मोके पर मंदिर समिति के विधिक सलाहकार अक्षय कुमार झा को एक मार्च बुधवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, शिक्षक चंद्रमा और कई अभिभावक गण मंचासीन थे. कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित करते हुए भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया. 2 मार्च गुरुवार को 4:00 बजे शाम से नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है एवं 3 मार्च 2023 को प्रातः काल 8:00 से भगवान शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और संध्या 4:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.
Jamshedpur : छोटा गोविंदपुर में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस मंदिर में रूद्र चंडी पाठ का आयोजन जारी, अधिवक्ता अक्षय सम्मानित
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.