• आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता के साथ एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस प्रशिक्षण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट में आठ दिन का फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस तीन महीने के निरंतर चलने वाले सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं. ट्रेनिंग टीम पीएसएफ द्वारा प्रदान की जाती है और इसका संचालन अरिजीत सरकार द्वारा किया जाता है, जिनकी पढ़ाने की शैली विद्यार्थियों में बेहद लोकप्रिय है. इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद आलम के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 100% प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाती है. प्रशिक्षण में मानव शरीर की संरचना, जलना, झुलसना, हड्डी टूटना, जहर, फायर सेफ्टी, फास्ट एड, स्ट्रेचर ड्रिल, एंबुलेंस लोडिंग और प्राथमिक चिकित्सा की कई महत्वपूर्ण तकनीकें सिखाई जाती हैं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में PM-JANMAN एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट में फर्स्ट एड ट्रेनिंग के लाभ

आज के सत्र में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को पुनर्जीवित कर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. साथ ही स्ट्रेचर ड्रिल और एंबुलेंस लोडिंग की पद्धति को भी विस्तार से समझाया गया. प्रशिक्षण में रक्तदान जागरूकता, नॉट्स ऐंड हिचेस, रेस्क्यू ट्रिक्स, और फायर मैन लिफ्टिंग जैसे कई प्रैक्टिकल अभ्यास भी शामिल थे, जो आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक साबित होते हैं. यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि उनके भविष्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version