फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल डांगरडीहा हेंसल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया था. इसमें विद्यालय सचिव जयंती शांता, निर्देशक जयंती शुभम, कोषाध्यक्ष जयंती रमन, प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, अनिल कुमार घोष, संदीप सर, जगजीत, नवनीत, संध्या, अपूर्वा,सोनी, सुष्मिता, मैरी, सुचित्रा, मनी, स्मृति, किरनजीत, जानकी, अन्नपूर्णा और नीतू इत्यादि सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे.