जय हिंद “ऑपरेशन सिंदूर” पहलगाम में हुए 26 निर्दोषों की हत्या का जवाब है
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जाने माने समाजसेवी रवि जयसवाल ने 7 मई की देर रात भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना पर पूरा देश एकजुट हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करती है. जयसवाल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कौशल क्षमता और उनके देश के प्रति दृढ़ संकल्पित सेवा भावना ने पूरे देश को आकर्षित किया है और यह साबित किया है कि आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने में भारत सक्षम है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डीबीएमएस स्कूल में रक्षासूत्र तोड़ने पर बवाल, शिक्षिका पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप
साथ ही देश के सैन्य जवानों पर भी पूरा देश गर्व करता है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोषों की हत्या कर दहशतगर्दों ने कहा था कि मोदी को बता देना? अब 7 मई को भी मोदी ने बता दिया. रवि जयसवाल ने उन आतंकवादियों से पूछा है कि जवाब ठीक है ना? जयसवाल ने यह भी कहा कि इससे पूर्व उरी और पुलवामा हमले में भी भारत जवाबी कार्रवाई करके अपना लोहा मना चुका है.