फतेह लाइव, रिपोर्टर. 
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आई हॉस्पिटल में चोरी की नीयत से घुसे चोर को अस्पताल के गार्ड ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे के अस्पताल एक युवक अस्पताल में घुसा और कुछ सामान टपाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी की नजर युवक पर पड़ गई, जिसे धर दबोचा. बताया कि बीती रात भी चार युवक अस्पताल में चोरी की नीयत से घुसे थे.
मगर वे पकड़ में नहीं आ सके थे. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि अस्पताल का दीवार फांदकर युवक अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ था. हालांकि पकड़ में आए युवक ने चोरी की बात से इनकार किया है. उसने बताया कि वह पानी पीने अस्पताल में घुसा था. इसी दौरान सुरक्षाकर्मी की नजर उसपर पड़ गई. वैसे उसका यह दावा इसलिए भी शक पैदा करता है कि पानी पीने कोई दीवार फांदकर क्यों घुसेगा. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और अपने साथ थाने ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version