फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला के पास गुरुवार रात रोहित सिंह पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तो ली है, लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. उसने गोली चलाने का आरोप अपनी पत्नी के दोस्त पर लगया है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी है और फैजान के साथ रह रही है.
इससे पहले भी दो बार वह फैजान के साथ चेन्नई गयी थी. इसे लेकर उसका फैजान के साथ विवाद हुआ था और उसने जान से मारने की धमकी दी थी. उसी ने ही अपने साथी के साथ मिलकर गोली चलवायी है.
उसने जो केस किया है वह एफआईआर ही उसपर गोली चली या नहीं यह शक में डालता है. उसका कहना है कि वह गुरुवार की शाम 7.15 बजे घर से निकला और करीब 30 से 35 मिनट तक आदित्यपुर में रहा. उसके बाद वह मानगो के लिए निकला. साकची गरमनाला में वह 7.55 बजे पहुंचा था कि सामने से बाइक से दो युवक आए और उसपर फायरिंग कर दी.
उसने अपनी नजरों के सामने गोली को पार होते देखा. उसकी बाइक गिर गयी और वहां से वह पैदल भागकर 15 मिनट तक छिपा रहा. उसके बाद वह घर गया और अपने पिता को बताया. अपनी सास को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद रात के 10 बजे डॉयल 100 में सूचना दी. पुलिस का मानना है कि वह जो समय बता रहा है. उतनी जल्दी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाता है. इसलिए मामला संदिग्ध माना जा रहा है. उसकी पत्नी से उसका विवाद है इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है. इधर पुलिस रात तक खोखा खोजती रही.