बेटे ने रद्द की हेमकुंड यात्रा, आज होगा अंतिम संस्कार
जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा में संगत का उपचार करने वाले डॉ मंगल सिंह (79 वर्ष) का मंगलवार सुबह 4 बजे निधन हो गया. पिछले एक साल से ज्यादा समय से वो घर पर ही बिस्तर में थे. जैसा कि ज्ञात हो कि डॉ मंगल सिंह साकची गुरुद्वारा साहिब में लंबे समय तक मरीज़ों का निःशुल्क इलाज करते रहे. नगर कीर्तन में अपनी गाड़ी से मेडिकल की सेवा कई वर्षों तक की. जब उम्र के साथ शरीर ने साथ देना छोड़ा. तब तक जरूरत मंदो की सेवा करते रहे. पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से वो बिस्तर पर थे. उनके पुत्र सरदार हरविंदर सिंह सोमवार रात ही हेमकुंड साहिब की यात्रा में गये थे. पर जब ये दुःखद खबर उन्हें मिली तो वो वापस आ रहे हैं. उनके आने पर दोपहर 2 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके साकची निवास से निकलेगी. उनके निधन पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी, आगाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सतप्रीत सिंह, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह गोलडू ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.