साकची गुरुद्वारा के चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो मुख्यद्वार के सामने धरना देने की चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के खिलाफ विपक्ष ने आगामी 31 मार्च तक कमिटी भंग कर चुनाव नहीं करवाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है. एक वार्ता के दौरान विपक्ष के हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी समेत तमाम सदस्यों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी.
उन्होने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की वर्तमान प्रधान निशान सिंह गुरुघर से राजनीति को दूर रखने की बातें कह रहे हैं जबकि उन्होंने केवल गुरुघर मे भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, उन्होंने कहा की साकची गुरुद्वारा स्कुल में विगत कुछ वर्षो मे शिक्षकों की बहाली परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण है.
जोगी ने कहा की जिस सोलर पैनल में सब्सिडी की बात वो कर रहें है उसका कोटेशन दूसरे स्थानों से लिया गया है जो काफ़ी कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. वो भी उसी कंपनी का, जिससे स्पष्ट होता है की सोलर सिस्टम में तक़रीबन सात लाख रूपए से अधिक का घोटाला किया गया है. यह घोटाले की साजिश प्रधान के एक चेले ने रची थी, जिसमें प्रधान ने भी सहमति दी थी.
प्रधान निशान सिंह ने गुरुघर को घोटाले और परिवारवाद का स्थान बनाया : मंटू
साथ ही मंटू ने कहा की पिछली कमिटी ने 13 मार्च को कमिटी भंग कर चुनावी प्रक्रिया आरम्भ कर दी थी और नियमतः वर्तमान कमिटी को भी खुद से ही कमिटी भंग कर चुनाव प्रक्रिया की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा है की 31 मार्च तक अगर कमिटी भंग कर चुनाव प्रक्रिया आरम्भ नहीं की जाती है, तो इनके द्वारा आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.