• शहीदी दिहाड़े को समर्पित किया जाएगा सुखमणि साहिब पाठ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत दिवस 16 जून को मनाने के लिए साकची गुरुद्वारा साहिब में सुखमणि साहिब के लड़ीवार पाठ का आयोजन किया गया. यह पाठ शहीदी दिहाड़े को समर्पित होगा और इसे 40 दिनों तक जारी रखा जाएगा. शुक्रवार को इस आयोजन की शुरुआत की गई, जिसमें कीर्तन जत्था और स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने आस्था और श्रद्धा के साथ गुरु चरणों में अरदास की और पाठ आरंभ किया. इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा अमृतपाल सिंह मन्नन ने भी अरदास की और पाठ को शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें Giridih : भारतीय वायुसेना में अग्निवीर (संगीतकार) भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

साकची में हर रोज आयोजित होगा सुखमणि साहिब पाठ

सुखमणि साहिब के इस लड़ीवार पाठ में साकची की संगत ने विशेष रूप से भाग लिया. सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और स्त्री सत्संग सभा की बीबियां रोज़ाना पाठ करेंगी. 40 दिनों तक चलने वाले इस पाठ में साकची और जमशेदपुर की संगत से भी अपील की गई है कि वे गुरुद्वारा साहिब में शामिल होकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें. इस कार्यक्रम में राज कौर, अमरीक कौर, गुरमीत कौर, कमलजीत कौर, रतनजीत कौर, रणजीत कौर, और अन्य बीबियां शामिल थीं, जिन्होंने पाठ की शुरुआत में भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version