Jamshedpur.
साकची के चर्चित हनुमान मंदिर निर्माण मामले में बीते वर्ष दिसंबर महीने में प्रशासन और हिंदुवादी संगठनों के मध्य हुए विवाद के बाद दर्ज कांड में पप्पू उपाध्याय को जमानत मिल गई है. बुधवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय ने हिंदू जागरण मंच के महामंत्री सह अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय के अग्रिम जमानत पर निर्णय दिया. मामले में क्रिमिनल मामलों के प्रख्यात अधिवक्ता प्रकाश झा ने पप्पू उपाध्याय के अग्रिम जमानत के लिए पैरवी की थी. जमानत मिलने पर हिंदुवादी नेता पप्पू उपाध्याय ने इसे रामनवमी के मौके पर ईश्वर और प्रकृति का न्याय बताया. कहा की धर्महित में ऐसे अड़चनों से मनोबल कमजोर नहीं होगी. कहा की श्रीरामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. उसी तरह साकची में भी भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण निकट भविष्य में जरूर मुमकिन होगा. उन्होंने अधिवक्ता प्रकाश झा एवं सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ ही हिंदू जागरण मंच की जमशेदपुर कमिटी एवं अन्य हिंदुवादी नेताओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है.
Jamshedpur: साकची हनुमान मंदिर निर्माण मामले में हिंदू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय को मिली अग्रिम जमानत, कहा- रामनवमी पर भगवान का न्याय
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.