जमशेदपुर।
साकची थाना शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सिटी एएसपी सुमित अग्रवाल, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे.
एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल ने बताया कि कोई भी रैश ड्राइविंग ना करें तथा सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट साझा ना करें, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आमबागान मैदान और अन्य जहां भी नमाज होनी है. वहां की सफाई की समुचित व्यवस्था जेएनएसी द्वारा की जाएगी. थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि जहां-जहां पुलिस फोर्स की जरूरत होगी. फोर्स की तैनाती की जाएगी तथा विशेष सतर्कता बरती जाएगी. शांति समिति के प्रत्येक सदस्यों ने अपना सहयोग देने की बात कही.