फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के साकची में छात्रवृति और निशुल्क कंप्यूटर सिखाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के दो आदिवासी छात्रों से 33 सौ रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है जिसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ठगी की शिकार छात्रों के अनुसार साकची आम बागान स्थित साना कॉम्प्लेक्स में संचालित एस एस इन्फोटेक कैरियर पॉइंट, चौक चौराहों और स्कूलों के आस पास पंपलेट के माध्यम से आदिवासी छात्रों को छात्रवृति दिलाने और निशुल्क कोचिंग प्रदान करने का प्रचार किया जाता है.
इसी क्रम में बोड़ाम के छात्र विशाल माझी और डुमरिया प्रखंड के कुंडाशोल के रहने वाली छात्रा गीता सोरेन, स्कूल से घर आने के दौरान दो दिन पूर्व इस बारे झांसा देकर बुधवार को संस्थान में बुलाया गया. जहां पहुंचने पर अंगूठा का छाप ले लिया गया, जिसके कुछ देर बाद ही दोनों छात्रों के एकाउंट से 33 – 33 सौ रुपए निकासी कर ली गई, जिसके बारे में पूछने पर बताया गया कि 200 रुपए फॉर्म के और 31 सौ रुपए एडमिशन के है, जिसे लेकर छात्रों के परिजनों ने गुरुवार को संस्थान पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पैसे वापसी की मांग की.
इधर हंगामा को देखते हुए संस्थान के प्रबंधक स्टाफ को छोड़कर भाग निकले. वहीं आदिवासी छात्रों के साथ हुई ठगी किं सूचना मिलने पर आदिवासी नेता दिनकर कच्छप भी पहुंचे और सीधे आदिवासी छात्रों के साथ शोषण करने का मामला बताते हुए उपायुक्त से शिकायत कर, ऐसे संस्थानो पर कार्रवाई करते हुए बंद करने की मांग करेंगे. वही अविलंब पैसे वापस नहीं करने पर तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी.