फतेह लाइव रिपोर्टर
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से धातकीडीह , बिष्टुपुर स्थित राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय में पानी घर का स्थापना किया गया. पानी घर के साथ-साथ हैंड वॉश यूनिट एवं बरामदे में दीवाल का निर्माण भी किया गया . अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा पिछले साल इस स्कूल में हमारी टीम पौधारोपण के लिए आई थी उस समय प्रधानाध्यापक ने विशेष आग्रह किया था जो की पदाधिकारी परिणीता जायसवाल के सहयोग से एवं देखरेख में संपन्न हुआ.
परिणीता जायसवाल ने कहा मातृ स्नेह में यह, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समर्पित है. इस मौके पर अध्यक्ष पल्लवी दीप, पदाधिकारी परिणीता जायसवाल, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन राजेश कर्मकार , शिक्षिका कुमारी अनिता, कर्मचारी पार्वती देवी इत्यादि उपस्थित थे.