समिति ने देश की सेवा का लिया संकल्प : चिंटू सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कारगिल विजय दिवस पर सनातन उत्सव समिति ने गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल में अमर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और उनकी शहादत को नमन किया। समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें शहीदों की शहादत की याद दिलाता है और हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गाजे बाजे और बोल बम के नारों के साथ 1100 शिव भक्त जाएंगे सुल्तानगंज

उन्होंने कहा कि हमें उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने शहीद स्थल की सफाई भी की और वहां स्थापित शहीद शौर्य प्रतीक चिन्ह को पुष्प अर्पित कर आदर व्यक्त किया। मौके पर विशेष रूप से चिंटू सिंह, वीर सिंह, चंदन उपाध्याय, मीरा सिंह, ललित राव, कुलदीप सिंह, मुस्कान गोराई, मनप्रीत सिंह, अमृत सिंह, करण प्रसाद, आशीष मिश्रा, प्रिंस सिंह, अभिनव, साहिल सहित अन्य मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version