फतेह लाइव, रिपोर्टर।

शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी का 362वें जन्म दिहाड़ा मनाने के लिए टाटानगर से 30 अगस्त को रवाना हुए श्रद्धालु शनिवार सुबह 9.00 बजे अमृतसर पहुंचे हैं. इस बीच अयोध्या और लखनऊ के गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटियों की ओर से रेलयात्रा में शामिल सभी संगत के लिए न सिर्फ लंगर भेजा गया, बल्कि महासभा के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया. अमृतसर स्टेशन‌ के बाहर बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें बसों से दरबार साहिब पहुंचाया. सभी श्रद्धालुओं की रवानगी के बाद पदाधिकारियों ने बोले सो निहाल के जयकारे के साथ अमृतसर स्टेशन के बाहर रंगरेटा महासभा का बैनर लिए फोटो सेशन भी करवाया.

अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने बताया कि दरबार साहब में रामदास निवास एवं माता गंगा निवास में श्रद्धालुओं को बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के सहयोग से ठहराया गया है. उन्होने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को 3 सितंबर को दरबार साहिब से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होना है. इसके पहले आज और कल 2 सितंबर तक संगत को विभिन्न गुरूद्वारों के दर्शन कराए जाएंगे. बता दें कि रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह पहले ऐसे सज्जन साबित हुए हैं, जिन्होंने पांच श्रद्धालु महिलाओं को हवाई यात्रा की सैर करवा दी, इस तरह का अनोखा आयोजन कर मंजीत इतिहास रच चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version