जमशेदपुर.
तार कंपनी गुरुद्वारा में रविवार को संगत सेवा ऑफिशियल चैनल का शुम्भरंभ हुआ. इसकी शुरुआत सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, अमरजीत सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल ने संयुक्त रूप से चैनल पोस्टर का लोकार्पण कर की. सरदार भगवान सिंह ने अपने भाषण में कहा प्रभजोत मन्नी जमशेदपुर ही नहीं हमारे पूरे झारखंड के सिख समाज की शान हैं. इतनी कम उम्र में गुरु घर से जुड़कर कीर्तन कर शहर में बहुत नाम कमाया. हमारी नई पीढ़ी को जरूर इनसे प्रेरणा मिलेगी. भगवान ने सिख समाज से बेनती की है कि अधिक से अधिक इनके चैनल को सब्सक्राइब करें और शेयर करें, ताकि हर संगत के पास ये शबद पहुंचे. चैनल संचालक शहर के सुप्रसिद्ध कीर्तन गायक प्रभजोत सिंह मन्नी ने इस चैनल में गुरु अर्जन देव जी महाराज को समर्पित शबद “गुरु अर्जन विट्टर कुर्बानी ” गायन किया, जिसका आज चैनल के माध्यम से शुरुआत की गई. इससे पहले भी प्रभजोत सिंह मन्नी ने कई शबद संगत को भेट किए हैं. रविवार को चैनल का शुभारंभ कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिसमें मानगो गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह, लखबीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, रमना मूर्ती, हरजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.