महासचिव, कांग्रेस पार्टी, पूर्वी सिंहभूम
सचिव इंटक झारखण्ड प्रदेश
चेयरमैन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, टिनप्लेट,
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला कांग्रेस के महासचिव, झारखंड इंटक के सचिव सीजीपीसी के चेयरमैन परविंदर सिंह सोहल ने भी भाजपा पर अपनी भड़ास निकाली।
सोहल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सेठ के विचारों से सिख समाज को बहुत ठेस पहुंची है। उन्हें यह भी नहीं पता की सिख समाज के गुरूओं ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवारों का बलिदान दिया है। हमें उन गुरुओं की तुलना प्रधानमंत्री मोदी के साथ कभी नहीं करनी चाहिए।
सांसद संजय सेठ के द्वारा अपने दिए विचारों को वापस लेना चाहिए एवं पूरे सिख समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए अन्यथा पुरे देश में इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
भाजपा के नेताओं ने सभी धर्मो को मजाक समझ लिया है, जिस भी धर्म के बारे मेँ जो भी बोलना बोल दो। उसे सभी सुन लेगें। यह सिकख धर्म है, इसका इतिहास पढ़ लीजिए एवं इसकी कुर्बानियों को सुन लोगे तो आप को अपने द्वारा दिये बयानों पर अपने ही खेद होगा की हम किसकी तुलना किसके साथ कर रहे हैं। अपना बयान वापस लें एवं जल्द माफ़ी मांगे।