- दैनिक जागरण, जमशेदुपर से साथ नयी पारी शुरू कर रहे संजीव और नितेज, विनीत भारती गये पटना हिंदुस्तान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के मीडिया जगत में फरवरी महीना हलचल भरा रहा है. बीते दो माह में डेस्क से लेकर रिपोर्टिंग में काम करने वाले कई लोगों ने पुराने स्थानों को टाटा करके नये संस्थान के साथ नई पारी की शुरूआत की है. इसमें जमशेदपुर प्रभात खबर से प्रतिभा पलायन का क्रम जारी है. यहां से विनीत कुमार ने संस्थान को टाटा कर दिया है. वह नयी पारी दैनिक हिंदुस्तान पटना के साथ शुरू करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें – प्रभात खबर ने गंवाया एक और होनहार, ब्रजेश मिश्रा ने किया अखबार को टाटा
वहीं दूसरी ओर संजीव कुमार ने दैनिक हिन्दुस्तान, जमशेदपुर को अलविदा कर दिया है. अब वह नयी पारी जमशेदपुर में ही दैनिक जागरण के साथ शुरू करने जा रहे हैं. ऊर्जावान व मृदुभाषी संजीव कुमार मूल रूप से नवादा बिहार के रहने वाले है. उधर दूसरी ओर हिंदुस्तान पटन से नितेश दैनिक जागरण जमशेदपुर के साथ नयी पारी शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें : प्रभात खबर छोड़ने वालों ने कहा – अब नहीं रहा काम करने का माहौल, ऊपर भी बता दिया था
हिंदुस्तान को टाटा करने वाले संजीव कुमार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की. उन्होंने राज एक्सप्रेस, भोपाल से 2009 में पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की. इसके बाद 2010 में प्रभात खबर, जमशेदपुर, फिर लॉन्चिंग से दैनिक भास्कर और 2018 में दैनिक जागरण से जुड़े. इस दौरान उन्होंने डेस्क का काम देखा. 2019 में वह दैनिक जागरण को छोड़कर हिंदुस्तान जमशेदपुर आ गए गये थे. वजह परिवार जमशेदपुर में ही था. एक बार फिर उन्होंने दैनिक जागरण का रूख किया है. अब हिन्दुस्तान को टाटा कर वह दैनिक जागरण के साथ नयी पारी की शुरूआत 11 फरवरी 2025 से करने जा रहे हैं. यहां बताने वाली बात होगी कि डेस्क का काम इतने सालों तक देखने के बाद अब वह रिपोर्टिंग पर काम करेंगे. उन्हें जिला कलेक्ट्रेट देखने की जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें : प्रभात खबर में खबर छपवाना है तो कराओ भैया जी का सम्मान
उधर दूसरी ओर सूचना है कि हिन्दुस्तान पटना से नितेश जमशेदपुर दैनिक जागरण आ रहे हैं. उन्होंने भी संस्थान को नोटिस कर दिया है और जल्द ही जमशेदपुर जागरण के साथ नयी पारी की शुरुआत करेंगे. दैनिक जागरण जमशेदपुर बीके ओझा के बाद बसंत सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद बड़ा गैप आ गया है. हालांकि जागरण एक बार फिर से जमशेदपुर में डेस्क की वापसी करने जा रहा हैं. इसके लिए रांची से कुछ सहयोगियों को जमशेदपुर भेजा जायेगा. इसके अलावा नयी नियुक्तियां भी ऊपरी स्तर पर की गयी है.
वहीं दैनिक हिंदुस्तान ने लंबे समय बाद दो सुपर स्टिंगर को सेवा पर लिया है. इसमें रोहित और गौतम ओझा ने हिंदुस्तान के साथ पारी शुरू की है. गौतम ओझा यहां कई संस्थानों के साथ काम कर चुके है.
यह भी पढ़ें : संपादक संजय जी की करुण पुकार से दिल भर आया… आंसू छलक पड़े.. असहनीय है यह पीड़ा !
उधर दूसरी ओर झारखंड के सबसे अधिक प्रसारित अखबार प्रभात खबर में भी प्रतिभा पलायन का क्रम जारी है. बतौर संपादकीय प्रभारी जमशेदपुर में संजय मिश्र की पदस्थापना के बाद से अखबार छोड़ने वालों में विनीत भारती का नाम भी जुड़ गया है. यहां से अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग छोड़कर दूसरे संस्थानों का हिस्सा बन चुके हैं. विनीत यहां की कार्य प्रणाली से परेशान थे. विनीत कुमार ने नयी पारी दैनिक हिंदुस्तान, पटना के साथ शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले वह रांची में दैनिक जागरण के साथ काम कर चुके हैं. उससे पहले भास्कर पटना में चार साल लांचिंग का हिस्सा रहे. सबसे पहले विनीत कुमार ने प्रभात खबर देवघर से पारी की शुरुआत की थी.