- डॉ. साहिल पाल होंगे मुख्य अतिथि, 9 जटिल नेत्र सर्जरी का होगा लाइव प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























जमशेदपुर स्थित संजीव नेत्रालय 13 अप्रैल को अपना 6वां स्थापना दिवस विशेष रूप से मनाने जा रहा है. इस मौके पर नेत्र देखभाल से संबंधित सीएमई (CME) और लाइव सर्जरी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल होंगे. इस दिन कुल 9 जटिल और उन्नत नेत्र शल्य चिकित्सा का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें देश के प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. यह आयोजन नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत तकनीक और अनुभव साझा करने का एक अहम मंच होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में जलसंकट खत्म करने की ओर बड़ा कदम, अवैध कनेक्शन पर होगी कार्रवाई, हर घर तक पहुंचेगा पानी
जमशेदपुर में नेत्र चिकित्सा का अनोखा आयोजन, विशेषज्ञ दिखाएंगे लाइव सर्जरी
संजीव नेत्रालय कोल्हान क्षेत्र में विट्रियो-रेटिना सेवाओं और समग्र नेत्र देखभाल के लिए जाना जाता है. संस्थान नियमित रूप से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करता है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना और राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मोतियाबिंद सर्जरी की जाती है. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल मरीजों को उन्नत उपचार देना है, बल्कि युवा नेत्र चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना भी है.