- 51 लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
संतकुटिया गुरूद्वारा में गुरुआर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन संतकुटिया गुरूद्वारा कमेटी, सिख नौजवान सभा संतकुटिया और स्त्री सत्संग सभा संतकुटिया द्वारा ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया. शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान के इस नेक कार्य के लिए कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरूद्वारा नानक प्याऊ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बचित्र सिंह, सुखविंदर सिंह, चंचल भाटिया, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, सिख नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा कमिटी की बैठक आयोजित
रक्तदान शिविर में सहभागिता देने वाले प्रमुख लोग
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में गुरूद्वारा कमेटी संतकुटिया के प्रधान जसबीर सिंह संधू, मीत प्रधान कमलजीत सिंह, सचिव गुरचरण सिंह, और सिख नौजवान सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई. शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया, उन्हें प्रस्तुति पत्र और उपहार दिए गए. शिविर के आयोजन में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के डॉ पी पटेल और उनकी टीम का भी विशेष सहयोग रहा. इस आयोजन से शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के लोगों ने एकजुट होकर रक्तदान के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किया.