फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज परसुडीह मकदमपुर फाटक स्थित वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क में गोलपहाड़ी स्थित एसजीबी, ब्रांड, सॉफ्वे कंपनी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए.
कंपनी द्वारा लक्ष्य लिया गया कि इस पार्क में 100 पेड़ लगाने है और इसके साथ-साथ पार्क का सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई देख रेख भी कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया, जिससे यहां के आने जाने लोगों को राहगीरों को किसी तरह का कठिनाई न हो. एक सुंदर वातावरण बना रहे इसके देख कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसके अलावा कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, स्थानीय मुखिया अरुण एक्का, सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक, गुड्डू सिंह, झामुमो नेता मनोहर हुसैन, के साथ-साथ रूपम नंदी, राकेश दास आदि लोग उपस्थित थे।