जमशेदपुर।
जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि दिव्यांग जनों को टिकट में रियायत देने के लिए रेलवे प्रमाण पत्र निर्गत कर रहा है. इसके लिए जमशेदपुर, आदित्यपुर और आसपास के दिव्यांगजन आवेदन जमा करने टाटा नगर स्टेशन जाते हैं. जहां उन्हें पहली मंजिल की सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. इससे हाथ या शरीर के अन्य अंगों के दिव्यांग तो सीढ़ियां चढ़कर ऊपर की मंजिल पर चले जाते हैं, लेकिन पांव के दिव्यांगों को बहुत दिक्कत हो रही है. ज्ञापन में जानकारी दी है कि रेलवे की इस व्यवस्था से परेशान दर्जनों दिव्यांगों ने इस समस्या को लेकर जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन से मिलकर दिव्यांग आवेदन प्लेटफार्म के किसी कार्यालय में जमा करवाने का अनुरोध करते हुए इस समस्या से अवगत कराया है.
सरदार शैलेंद्र सिंह ने ज्ञापन में रेलवे स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र से जुड़ा कोई भी काम प्लेटफार्म के किसी कार्यालय में कर दिया जाए ताकि, पांव से लाचार दिव्यांगों को सीढ़ी चढ़कर ना जाना पड़े. स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा रवि शंकर तिवारी, अशोक मित्तल, हरपाल सिंह, मुकेश कुमार आदि कई लोग शामिल थे.