Jamshedpur.
तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब कमेटी द्वारा झारखंड गुरुद्वारा कमेटी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह को पटना साहब के अधीन विभिन्न स्थानों पर होने वाले सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए तीन सदस्य निर्माण कमेटी में शामिल किए जाने पर रविवार के साप्ताहिक दीवान के बाद गोलपहाड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गुरु महाराज एवं समूह संगत के प्रति आभार प्रकट किया और कहा की मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे दोबारा गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान की सेवा मिली है. इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रंजीत सिंह मथारू, चेयरमैन इंद्रजीत सिंह सीनियर मीत प्रधान गुरचरण सिंह टीटू, महासचिव सविंदर सिंह, कैशियर गुरविंदर सिंह मिंटू, राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, जगजीत सिंह, सनी सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा के प्रधान सुखजीत कौर, गोल पहाड़ी स्त्री सत्संग सभा प्रधान परमजीत कौर, परसुडीह सभा की प्रधान जसविंदर कौर, दलविंदर कौर बेबी, गुरमीत कौर, तृप्ता कौर आदि कई लोग शामिल थे. इस मौके पर निशान साहिब की चढ़ाने की सेवा करने वाले जगजीत सिंह जग्गी, जगत सिंह गोलू को भी सम्मानित किया गया. मौके पर नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह छोटू, तरणदीप सिंह, डीकिंग, जगजीत सिंह, अमन भाटिया आदि भी मौजूद थे. इस मौके पर संगत के बीच मिष्टान प्रसाद, नाश्ता और मीठे जल की सेवा भी की गई.