फतेह लाइव, रिपोर्टर।

टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा अंडर 17 के बच्चों के लिए ओपन ट्रायल रखा गया था, जो की ट्राइबल कल्चर सेंटर, सोनारी में रखा गया था। इसका उद्देश्य ठाणे एफसी मुंबई के लिए अंडर 17 के खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ठाणे एफसी के लिए भेजा जा सके। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया था। पूरी प्रक्रिया के बाद जिसमें 20 बच्चों को चयन किया गया था। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार उनमें से तीन बच्चों को चुना गया और उन्हें टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा ठाणे एफसी मुंबई के लिए रवाना किया गया। इसी कड़ी में परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटे से गांव सरजामदा निदिरटोला से रमेश बेसरा का चयन किया गया। वह अभी मुंबई में ठाणे एफसी के साथ जुड़े हुए हैं। रमेश बेसरा की माता रुकमणि बेसरा और पिता मेघराय बेसरा दोनों ठेकेदारी में काम करते हैं। रमेश बेसरा का प्रशिक्षण भुगलू मार्डी के द्वारा EGL सारजमदा और बीएमएस छोलागोड़ा ग्राउंड में हो रहा था। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से कोचिंग के प्राप्त “D लाइसेंस” कोच है और अभी टाटा स्टील फाउंडेशन में कोच की भूमिका में कार्यरत है और पहले जेएफसी के साथ ग्रासरूट कोच भी रह चुके हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version