फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने रविवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए. इस अवसर पर लगभग 200 लाभार्थियों को विधवा पेंशन, 50 से 60 वर्ष की आयु वाली महिला पेंशन योजना और 60 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिला पेंशन योजनाओं के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. विधायक सरयू राय ने इस अवसर पर कहा कि आज जिन लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं, उन्हें तो खुशी है ही, हमें भी गर्व है कि उनकी आवश्यकता पूरी करने का हमें अवसर मिला है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत पर रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रमाण पत्र वितरण में जनसुविधा प्रतिनिधियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

मंच संचालन की जिम्मेदारी जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने संभाली. पेंशन प्रमाण पत्र वितरण की रुपरेखा बनाने और कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशुतोष राय, जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बीरेंद्र सिंह, आदित्य मुखर्जी, सन्नी सिंह और अमित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही. इस मौके पर जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, और अन्य विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version