- फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन में रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की और संकल्प लिया. यह धार्मिक आयोजन मंदिर परिसर में बने मां रक्षक काली मां मंदिर में हुआ. इस अवसर पर ख्यातिनाम पंडित विनोद पांडेय ने संकल्प और कलश स्थापना करवाई, जिनके साथ पंडित अजय तिवारी भी मौजूद थे. कलश स्थापना के बाद देवी जी का पूजन किया गया, फिर आरती हुई और श्रद्धालुओं को चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया.


इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस बीपीएम मध्य विद्यालय में शौचालय चोरी पर प्राचार्य की विधायक सरयू राय से मुलाकात
संध्या काल में हुआ रामचरित मानस और दुर्गा सप्तशती का पाठ
संध्या समय में मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती और राम चरित मानस का पाठ किया गया, जिसमें आस-पास के दर्जनों लोगों ने भाग लिया. यह पाठ पूरे नवरात्रि तक जारी रहेगा. पाठ का नेतृत्व पंडित विनोद पांडेय, पंडित श्याम मिश्रा, पंडित अजय तिवारी और पंडित राकेश ओझा ने किया. इस धार्मिक अवसर पर जद(यू) के पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जद(यू) की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अमृता मिश्रा, विधायक जनसुविधा समिति के पूर्वी जमशेदपुर के संयोजक सुधीर सिंह, साकेत गौतम, असीम पाठक, उदय मंडल और विवेक पांडेय समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं.