फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है. इस संदर्भ में, वरिष्ठ नेता मुकुल मिश्रा को जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का जनसुविधा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त, धर्मेंद्र प्रसाद को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का जनसुविधा प्रतिनिधि, पप्पू सिंह को मानगो नगर निगम क्षेत्र का जनसुविधा प्रतिनिधि और पूर्व शिक्षाधिकारी एसपी सिंह को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का शिक्षा-जनसुविधा प्रतिनिधि बनाया गया है. साथ ही, श्री राय ने स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक कल्याण के मुद्दों के लिए नीरज सिंह को जनसुविधा प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : Jaudgoda : सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, पिकअप वैन ने मारी बाइक को टक्कर
इसके अलावा, सातों मंडलों में भी जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है. सोनारी मंडल का प्रतिनिधि रवि ठाकुर, कदमा मंडल का प्रतिनिधि अनुज चौधरी, बिष्टुपुर मंडल का प्रतिनिधि सन्नी सिंह, साकची मंडल का प्रतिनिधि विवेक पांडेय, मानगो मंडल का प्रतिनिधि पिंटू सिंह, उलीडीह मंडल का प्रतिनिधि संतोष भगत और आजादनगर मंडल का प्रतिनिधि मोहम्मद नेसार अहमद को नियुक्त किया गया है. विधायक श्री राय ने कहा कि जनसुविधा प्रतिनिधियों की नियुक्ति क्षेत्र की जनता की पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए की गई है.