फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को जमशेदपुर के बागुनहातु के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थानीय जनसमस्याओं का अवलोकन किया. इस दौरान राय ने बागुनहातु में जुस्को के द्वारा बनाए जा रहे विद्युत सबस्टेशन का निरिक्षण किया. उन्होंने कार्य की प्रगती जानकारी ली और जुस्को अधिकारियों से दुरभाष में बात कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. ज्ञातव्य हो की राय के प्रयास से जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न बस्तियों में जुस्को की बिजली देने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजमो, बूथ कमेटी को मजबूत करने पर दिया जा रहा जोर

सब स्टेशन निर्माण हो जाने से बागुनहातु अंतर्गत सभी इलाकों में घर-घर जुस्को की बिजली की सीधे आपूर्ति संभव हो जाएगी. इसी योजना के तहत जुसको द्वारा प्रत्येक घरों तक बिजली के पोल और तारों के बिछाने का कार्य जारी है. इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर सिंह, विजय नारायण सिंह, आकाश शाह, राकेश पटेल, पुतुल सिंह, वंदना नामता सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version