• समाज कल्याण विभाग ने बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप और जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. टूर्नामेंट के दौरान बच्चों और उनके परिवारों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें. इस अवसर पर विभिन्न आयु वर्गों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे खेल के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा मिला.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं जेल

बेटियों के लिए शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह अभियान बच्चों में शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. उन्होंने बच्चों से खेलकूद और कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने की अपील की और कहा कि सरकार चाहती है कि बच्चे राज्य ही नहीं, बल्कि देश और विदेशों में अपनी क्षमता को पहचाने और पुरस्कृत हो. इस टूर्नामेंट के माध्यम से बच्चियों को खेल के जरिए शिक्षा का महत्व सिखाया जा रहा है, जो उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस मंडल क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता को लेकर दिए निर्देश

खेल और शिक्षा से बच्चों को सशक्त बनाने की पहल

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया, जिससे न केवल उनकी खेल में रुचि बढ़ी, बल्कि उन्हें इस अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तीन छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा गया, जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मधु कुमारी, द्वितीय स्थान पर सोनाली कुमारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिया कुमारी को शील्ड और बैडमिंटन देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जैसे कि वन स्टॉप सेंटर और सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version