• नील अमृत त्रिपाठी के नेतृत्व में झारखंड ने जीते 9 पदक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

दार्जिलिंग (सिलिगुरी), 25 से 27 अप्रैल 2025 को आयोजित ईस्टर्न इंडिया ज़ोनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 9 पदक जीते. इस ऐतिहासिक सफलता का नेतृत्व ईस्ट सिंघभूम जिला स्ट्रेंथलिफ्टिंग सेक्रेटरी नील अमृत त्रिपाठी ने किया. नील अमृत त्रिपाठी ने 68 किलो जूनियर और सीनियर कैटेगरी में टू हैंड कर्लिंग में 52.5 किलो और हैकलिफ्ट में 265 किलो भार उठाकर 4 रिकॉर्ड खिताब और 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. उनके साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी शानदार ताकत का प्रदर्शन किया और राज्य का नाम रोशन किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गिरिडीह में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

खिलाड़ियों ने आल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स से पहले किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

देबजीत प्रतिहार, कृष रॉय, सायन हाल्दार, रमेश बारीक और अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. देबजीत ने 52 किलो भार वर्ग में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते, जबकि कृष रॉय ने 76 किलो वर्ग में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किया. रमेश बारीक ने 85 किलो वर्ग में 1 स्वर्ण और अर्शदीप सिंह ने 95+ किलो वर्ग में 2 रजत पदक जीते. इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने झारखंड को आगामी आल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में बेहतरीन शुरुआत दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version