फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पाणिनी उत्सव का आयोजन 14 दिसंबर को हो रहा है. यह आयोजन पाणिनी उत्सव समिति करा रही है. इस एक दिवसीय उत्सव के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे.
उत्सव का आयोजन पीएमश्री उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी प्लस 2 विद्यालय, न्यू बाराद्वारी के कालिदास भवन में होगा. यह जानकारी पाणिनी उत्सव समिति के सचिव चंद्रदीप पांडेय ने दी.

