फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जनहित के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सात अन्य समितियों के गठन पर गंभीरता से विचार किया है. उनका मानना है कि इन समितियों के माध्यम से योग्य और सक्षम सहयोगियों को विभिन्न दायित्व सौंपे जा सकते हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. सरयू राय ने एक बयान में कहा कि इन समितियों में मातृ शक्ति सशक्तिकरण समिति, अनुसूचित वर्ग कल्याण समिति, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, युवा शक्ति सशक्तिकरण समिति, असंगठित मज़दूर कल्याण समिति, नियम-क़ानून क्रियान्वयन समीक्षा समिति और आध्यात्मिक उन्नयन समिति के गठन का प्रस्ताव है.

इसे भी पढ़ें Giridih : जलापूर्ति योजना पर उठाए गए सवाल, 22 फरवरी को आंदोलन की घोषणा

इन समितियों का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है, ताकि क्षेत्रवासियों को सही समय पर लाभ मिल सके. विधायक राय ने यह भी कहा कि इन समितियों के माध्यम से एक जनआंदोलन की शुरुआत हो सकती है, जिसके तहत समझदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा। किसी भी नागरिक को इन समितियों से जुड़ने या सुझाव देने के लिए उनका मोबाइल नंबर 9431114466 पर संपर्क करने की अपील की गई है. कल ही विधायक ने त्रिस्तरीय जनसुविधा समितियों की घोषणा की थी, जो जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगी और जनसेवा में सक्रिय योगदान करेंगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version