सीजीपीसी ने दी मान्यता, बधाइयों का लगा तांता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में अब नए प्रधान सतबीर सिंह सत्ते होंगे. वहां चल रही चुनावी प्रक्रिया में सतबीर सिंह सत्ते जो अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस ले लेने के कारण अकेले उम्मीदवार बच गए थे. उन्हें प्रधान घोषित कर दिया गया है.
इधर जानकारी पाकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा पहुंची. नए प्रधान को चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और मान्यता प्रदान की.इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनका कार्यकाल 3 जुलाई 2025 से आगामी 3 जुलाई 2028 तक का होगा.
मालूम हो कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में जमकर हंगामा चलता रहा है. अंततः इस पर गुरुवार को विराम लग गया. अन्य उम्मीदवार रंजीत सिंह ने तबियत खराब रहने की बात कहकर नाम वापस ले लिया था, जबकि दूसरे उम्मीदवार जसबीर सिंह बोझा ने सतबीर सिंह सत्ते के समर्थन में नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सतबीर सिंह सत्ते को नियमता प्रधान घोषित कर दिया गया.