फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को जिले में चल रही शीत लहर के कारण अत्यधिक ठंड से छात्रो को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुए उन्हें ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में शीत लहर के कारण अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शीत लहर के प्रकोप के कारण 6 जनवरी से एक सप्ताह के लिए जिले के सभी के सरकारी एवं सभी निजी स्कूलों को बंद करने की कृपा करें, ताकि बच्चो के स्वस्थ पर ठंड का बुरा असर ना पड़े।